
Gold Mutual Funds
कोरोना महामारी (Coronavirus) के इस संकट में दुनियाभर में लोगों को बड़ा नुकसान हो रहा है. लेकिन इस दौर में भी एक जगह ऐसी है जहां निवेशकों ने बंपर रिटर्न हासिल किए है. आइए जानें
गोल्ड फंड के 1 साल में रिटर्न- वै्ल्यू रिसर्च पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक, आदित्य बिरला सनलाइफ गोल्ड ETF: 47 फीसदी, Axis गोल्ड ETF 48 फीसदी, HDFC गोल्ड ETF: 46 फीसदी, ICICI प्रू गोल्ड ETF 46 फीसदी, IDBI गोल्ड ETF 45 फीसदी का रिटर्न दिया है.
अब क्या करें निवेशक-भारतीय बाजार में सोने का भाव 51 हजार प्रति 10 ग्राम का स्तर छू सकता है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि कोरोनावायरस के प्रकोप से वैश्विक अर्थव्यवस्था मंदी की चपेट में है, वहीं अमेरिका और चीन के बीच फिर व्यापारिक तनाव बढ़ता जा रहा है, जिससे निवेशकों का रुझान निवेश के सुरक्षित साधन सोने के प्रति बढ़ गया है.
अंतरराष्ट्रीय कॉमेक्स पर सोने का भाव सात साल से ज्यादा समय के ऊंचे स्तर पर चल रहा है. अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने भी कोरोना काल में शेयर बाजार पर असर होने और आर्थिक रिकवरी की प्रक्रिया सुस्त रहने की आशंका जताई है.गोल्ड के भाव की बात करें तो एक बार फिर यह 47,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के उपर जा चुका है. निकट भविष्य में इसका आउटलुक भी पॉजिटिव है. कुछ जानकार इस बात की उम्मीद कर रहे हैं कि अगले 12 महीने में गोल्ड का भाव 54,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को छू सकता है.
ऐसे में गोल्ड में तेजी अभी जारी रहेगी और दिवाली तक सोना 52 हजार से 53 हजार का भाव भी दिखा सकता है. इस तेजी का फायदा म्यूचुअल फंड निवेशक उठा सकते हैं. निवेशक अपने कुल निवेश का 8 फीसदी गोल्ड फंड में लगा सकते हैं.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए पैसा बनाओ से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 28, 2020, 9:05 AM IST
Thanks for sharing your thoughts on sport.
Regards