
सुशांत का उड़ाया मजाक
लोगों का कहना है कि कॉफी विद करण के एपिसोड्स में सुशांत सिंह राजपूत का कई बार मजाक उड़ाया गया है। कुछ ही दिनों पहले आलिया भट्ट का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां वो पूछती हैं, कौन सुशांत?

सोनम हो रही हैं ट्रोल
इस वीडियो को लेकर सोनम कपूर को बहुत ट्रोल किया जा रहा है। जहां सुशांत फैंस उनके कह रहे हैं कि किसी का मजाक उड़ाना सही बात नहीं है। वे सुशांत के साथ पक्षपात और उन्हें इग्नोर करने को लेकर अपनी आवाज उठा रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि यह शो मतलबी और बुरा है।

किया था कमेंट
सुशांत के सुसाइड केस में करण जौहर पर निशाना साधने के मामले में सोनम ने ट्विट किया था- किसी की मौत के लिए उसकी गर्लफ्रैंड, एक्स गर्लफ्रैंड, फैमिली, कलीग पर आरोप लगाना बेवकूफी और गैर- जिम्मेदाराना है।

करण जौहर- सलमान खान पर निशाना
सुशांत के डिप्रेशन को लेकर लोगों के निशाने पर करण जौहर और सलमान खान हैं। अफवाहों में है कि इनकी वजह से सुशांत की हाथों से कई फिल्में छूट गई। सोशल मीडिया पर करण जौहर और सलमान पर निशाना साधा ही जा रहा है।

डिप्रेशन में थे सुशांत
रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह पिछले छह महीनों से डिप्रेशन में थे। कुछ सुशांत के गिरते- उठते करियर को सुसाइड का कारण मान रहे हैं, तो किसी का कहना है कि इंडस्ट्री में पक्षपात को लेकर वो डिप्रेशन में थे। हाल ही में सुशांत के हाथों से कई फिल्में निकल गई थीं।

सुशांत सिंह राजपूत का निधन
14 जून को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने अपने मुंबई आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। लोगों से पूछताछ जारी है।
Source link