
जंगल में ढलान देख लेट गया हाथी का बच्चा, मस्ती में फिसला और फिर… देखें Viral Video
सोशल मीडिया (Social Media) पर हाथी की मस्ती का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. जंगल में ढलान देखने के बाद हाथी लेट गया और फिसलकर (Elephant Sliding Down a Hill) मस्ती की. इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के ऑफिसर सुशांत नंदा ने इस प्यारे से वीडियो को पसंद किया जा रहा है. बारिश के बाद ढलान गीली हुई तो हाथी ने उसी को फिसलपट्टी बना दी और फिसलते हुए नीचे आ गया.
यह भी पढ़ें
वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथी का बच्चा नीचे उतरने के लिए आगे बढ़ता है. उसे ढलान गीली दिखती है तो नीचे उतरने की कोशिश करता है. वो पैरों को नीचे करता है और फिसल जाता है. वीडियो देखकर आप भी हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे. सुशांत नंदा ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘बच्चों में फिसलने की कला जीन्स में ही होती है.’
देखें Video:
Game of sliding is inbuilt in children’s genes pic.twitter.com/JGPBQLNDO2
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) June 25, 2020
इस वीडियो को उन्होंने 25 जून को शेयर किया है, जिसके अब तक 80 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 9 हजार से ज्यादा लाइक्स और हजार से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. लोगों को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है. लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं…
Pure joy with the nature.
But we fail to understand and try to loot and heap.
— manas acharya भारतीय (@manasranjana) June 25, 2020
— yogi (@TarzanChinnu) June 25, 2020
Kids are always kids wether it’s human or wild animal
— mohan (@mohangedela7) June 25, 2020
Sooo adorable sir, please put longer videos of such baby elephants playing.
— Nithya Hari (@HariNithya2) June 25, 2020