
कांग्रेस ने सरकार के फैसले का किया स्वागत
नई दिल्ली:
चीन के साथ जारी सीमा विवाद के बीच सरकार ने TikTok और UC Browser समेत चीन से संबंधित 59 ऐप्स को ब्लॉक कर दिया है. सरकार की तरफ से उठाए गए इस कदम का मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने स्वागत किया है. कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने कहा कि हम चीनी Apps को प्रतिबंधित करने के फैसले का स्वागत करते हैं. अहमद पटेल ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘ हम चीनी Apps को प्रतिबंधित करने के फैसले का स्वागत करते हैं. हमारे क्षेत्र में घुसपैठ और चीनी सेना द्वारा हमारे सशस्त्र बलों पर बिना वजह किये गए हमले के मद्देनजर, हम उम्मीद करते हैं कि सरकार और अधिक प्रभावी कदम उठाएगी.’
We welcome the decision to ban Chinese apps.
In light of the grave intrusion of our territory & the unprovoked attack on our armed forces by the Chinese army, we expect our government to take more substantial & effective measures
— Ahmed Patel (@ahmedpatel) June 29, 2020
यह भी पढ़ें
वहीं पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी ने भी सरकार के फैसले का स्वागत किया हालांकि उन्होंने साथ ही उन्होंने सवाल उठाते हुए ट्वीट किया कि चीनी ऐप पर रोक लगाना अच्छा विचार है, लेकिन चीनी दूरसंचार और अन्य कंपनियों से पीएम केयर्स कोष में मिले पैसों का क्या? यह अच्छा विचार है या बुरा.?
Banning Chinese Apps is a good idea.
What about receiving money in @PMCares from Chinese Telco’s & other Chinese companies ?
Good idea or bad?
In China everything eventually is owned or at least controlled by CCP+ PLA + Intel Orgs.
Together they are called DEEP STATE SIRE! https://t.co/HZ8Lre1uUr
— Manish Tewari (@ManishTewari) June 29, 2020
गौरतलब है कि कि भारत सरकार ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए टिकटॉक(TikTok) और यूसी ब्राउजर (UC Browser) समेत 59 चीनी ऐप्स को ब्लॉक कर दिया है. सरकार का कहना है कि ये ऐप सुरक्षा के लिहाज से खतरनाक हैं. सरकार ने जिन ऐप्स को ब्लॉक किया है उनमें टिकटॉक (TikTok), शेयरइट (Shareit), यूसी ब्राउजर (UC Browser), हैलो (Helo), लाइकी (Likee), क्लब फैक्ट्री (Club Factory), मुख्य रूप से शामिल हैं. सरकार की तरफ से जारी बयान में कहा गया ‘उपलब्ध सूचना के अनुसार, ये ऐप्स उन गतिविधियों में लगे हुए हैं जो भारत की संप्रभुता और अखंडता,सुरक्षा, राज्य की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए खतरनाक हैं.’ इस वजह से इन ऐप्स पर बैन लगाया गया है.
VIDEO: सरकार ने इन 59 चीनी Apps पर लगाई पाबंदी