झारखंड में कोरोना के नए मामले तेजी से सामने आ रहे हैं. बीते 24 घंटे में यहां 55 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं. जिसके बाद यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 1711 हो गई है.

प्रतीकात्मक तस्वीर
रांचीः झारखंड में पिछले 24 घंटे में 55 नये कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1711 हो गयी है. राज्य के सबसे बड़े रिम्स अस्पताल में शनिवार को एक कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. स्वास्थ्य विभाग की जारी कोरोना रिपोर्ट के अनुसार झारखंड में अब तक कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या आठ हो चुकी है.
अब तक राज्य में सामने आए 1711 संक्रमितों में से 1396 प्रवासी मजदूर हैं जो देश के विभिन्न भागों से राज्य में वापस अपने घरों को लौटे हैं. इनमें से 816 लोग ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं. इसके अलावा 887 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है.
वहीं भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या तीन लाख 20 हजार के पार जा चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 3 लाख 20 हजार 922 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इसमें से 9195 की मौत हो चुकी है, जबकि एक लाख 62 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. पिछले 24 घंटो में 11 हजार 929 से मामले सामने आए हैं और 311 लोगों की मौत हुई है.
इसे भी पढ़ेंः
Coronavirus: दिल्ली की स्थिति को लेकर कल केजरीवाल और उपराज्यपाल के साथ बैठक करेंगे अमित शाह
Source link