
Coronavirus LIVE Updates: कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. (फाइल फोटो)
Coronavirus LIVE Updates: देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के हर रोज बढ़ते आंकड़े सरकार की चिंता बढ़ा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में (गुरुवार सुबह 8 बजे से लेकर शुक्रवार सुबह 8 बजे तक) सबसे ज्यादा 17,296 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 407 लोगों की मौत हुई. भारत में संक्रमितों की कुल संख्या 4,90,401 हो गई है. 2,85,637 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं. रिकवरी रेट 58.24 फीसदी है. पॉजिटिविटी रेट 8.02 प्रतिशत है. देश में कोरोना (COVID-19) से अब तक 15,301 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. अभी तक कुल 77,76,228 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र के बाद दिल्ली में भी तेजी से कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 77,000 पार हो गई है. शुक्रवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 3,460 नए मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 77,240 हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटों में 2326 मरीज ठीक हुए हैं, जिनको मिलाकर अब तक कुल 47,091 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में यहां 63 लोगों की मौत हुई है. दिल्ली में मृतकों की संख्या बढ़कर 2,492 हो गई है. फिलहाल दिल्ली में कुल 27,657 एक्टिव मामले हैं. बीते 24 घंटों में दिल्ली में 21,144 टेस्ट किए गए, जो एक दिन में अब तक सबसे ज्यादा हैं. राजधानी में अब तक कुल 4,59,156 टेस्ट किए जा चुके हैं.
Coronavirus LIVE Updates in Hindi:
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, प्रयागराज में शुक्रवार को कोरोनावायरस से 23 व्यक्ति संक्रमित पाए गए, जिससे यहां संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 252 हो गई. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जीएस बाजपेयी ने बताया कि प्रयागराज जिले में शुक्रवार को 23 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. सभी का इलाज किया जा रहा है.
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, केंद्रीय वैज्ञानिक उपकरण संगठन (सीएसाईआर-सीएसआईओ) ने कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों के लिए सुरक्षित चश्मा बनाने की एक तकनीक विकसित की है. इस रक्षात्मक चश्मे से आंखों और उसके आसपास की त्वचा को पूरी तरह से सुरक्षा मिलेगी.
Source link