नई दिल्लीः भारत में कोरोना संक्रमण के केस लगातार बढ़ते जा रहे है. इस बीच भारत में कोरोना टेस्टिंग भी काफी बढ़ गई है. पिछले तीन दिनों में 6 लाख से ज्यादा सैंपल टेस्ट किए गए हैं. वहीं देश में टेस्टिंग लैब की संख्या भी एक हजार से ज्यादा हो गई है. भारत में अब एक दिन में तीन लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट करने की क्षमता है.
25 जून को भारत में 2,15,446 सैंपल टेस्ट किए गए, जोकि अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा है. 24 जून को भारत में कुल 2,07,871, सैंपल टेस्ट किए गए थे. वहीं 23 जून को 2,15,195 सैंपल टेस्ट किए गए. भारत में लगातार टेस्टिंग बढ़ती जा रही है. पिछले तीन दिनों में 6,38,512 सैंपल टेस्ट किए गए है.
देश भर में कोविड-19 टेस्टिंग लैब नेटवर्क का विस्तार करने के लिए आईसीएमआर ने पिछले 24 घंटों में 11 नई लैबों को टेस्टिंग की अनुमति दी है. भारत में अब कोविड-19 को समर्पित 1016 टेस्टिंग लैब हैं. इसमें 737 सरकारी लैब और 279 निजी लैब शामिल हैं.
इन सब लैब में तीन तरह के कोरोना के टेस्ट किए जाते है, आरटी पीसीआर, Turenat और CBNAAT.
- इस समय 560 लैब है जहां आरटी पीसीआर टेस्ट हो रहे है. इनमे से 359 सरकारी लैब है जबकि 201 निजी लैब है.
- वहीं ट्रूनेट टेस्ट 369 लैब में हो रहे है. जिसमे 346 सरकारी लैब हैं और 23 निजी लैब हैं.
- इसके अलावा 87 लैब में CBNAAT टेस्ट हो रहे हैं जिसमें 32 सरकारी लैब है जबकि 55 निजी लैब शामिल हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय का मानना है की कोरोना से सिर्फ 3T से ही निपटा जा सकता है – टेस्टिंग, ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट. इसलिए लगातार टेस्टिंग लैब बढ़ते जा रहे हैं. जनवरी में जब पहला केस सामने आया था तब तक भारत में सिर्फ एक लैब थी लेकिन आज लैब की संख्या एक हजार और टेस्टिंग भी ज्यादा हो रही है.
भारत में अब तक कुल 77,76,228 सैंपल टेस्ट किए जा चुके है. भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों संख्या 4,90,401 है. जिसमें 1,89,463 एक्टिव केस हैं यानी इनका इलाज जारी है.
वहीं अब तक 2,85,636 संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. वहीं कोरोना संक्रमण से 15,301 मरीजों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 17296 नए मामले सामने आए है जबकि 407 मरीजों की मौत हुई है. वहीं 13940 मरीज ठीक हुए हैं.
यह भी पढ़ें:
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई, अस्पताल से डिस्चार्ज मिला
Source link