
पवन सिंह (Pawan Singh) का तहलका
नई दिल्ली:
भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) अपने गानों से धूम मचाने के लिए जाने जाते हैं. भोजपुरी दर्शकों के लिए वो फिर से नया भोजपुरी सॉन्ग (Bhojpuri Song) लेकर आए हैं. इस गाने ने रिलीज होते ही यूट्यूब पर धमाल मचा दिया है. पवन सिंह के नए गाने का नाम ‘मेहरी चल गईल मईका’ (Mehari Chal Gail Maika) है. पवन सिंह (Pawan Singh Song) के गाने को एसआरके फिल्मस के यूट्यूब चैनल पर 2 दिन पहले ही रिलीज किया गया है. हमेशा की तरह उनके इस गाने ने भोजपुरी दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया है.
यह भी पढ़ें
पवन सिंह (Pawan Singh) के भोजपुरी गाने (Bhojpuri Song) ‘मेहरी चल गईल मईका’ (Mehari Chal Gail Maika) की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे अभी तक 20 लाख 68 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. पवन सिंह के इस गाने के बोल आजाद सिंह और श्याम देहाती ने लिखे हैं, जबकि आजाद सिंह और सजन मिश्रा ने दिया है. हालांकि, इसे अभी ऑडियो फॉर्मेट में ही रिलीज किया गया है, लेकिन दर्शकों को ये खूब पसंद आ रहा है.
पवन सिंह (Pawan Singh) को भोजपुरी सिनेमा का पावरस्टार क्यों कहा जाता है उन्होंने इस गाने से एक बार फिर से यह साबित भी कर दिया है. पवन सिंह का हाल ही में नया सॉन्ग ‘नंबर ब्लॉक चल रहा है’ (Number Block Chal Raha hai) रिलीज हुआ था. इस गाने को भोजपुरी दर्शकों ने खूब प्यार दिया. इससे पहले उनका पहला हिंदी सॉन्ग ‘कमरिया हिला रही है’ रिलीज हुआ था, जिसने एक नया रिकॉर्ड स्थापित कर दिया है. इस गाने में उनकी जोड़ी एक्ट्रेस लॉरेन गॉटलिब के साथ खूब जमी थी.
Source link