
सूत्रों ने कहा कि अब उनकी तबीयत काफी बेहतर है (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन प्लाज्मा उपचार दिए जाने के दो दिन बाद सोमवार को कोविड-19 अस्पताल के आईसीयू से बाहर आ गए. सूत्रों ने यह जानकारी दी. मंत्री के 17 जून को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. सूत्रों ने कहा कि अब उनकी तबीयत काफी बेहतर है. उनके ऑक्सीजन सेच्यूरेशन लेवल (एसपीओ2) में भी सुधार हुआ है.
सूत्रों ने बताया, ””उनकी तबीयत अब बेहतर है और सोमवार दोपहर उन्हें अस्पताल के आईसीयू से एकांत कक्ष में भेज दिया गया है.” जैन (55) साकेत के मैक्स अस्पताल में भर्ती हैं और वहीं पर शनिवार को उनकी प्लाज्मा थेरेपी हुई थी.
Source link