
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को एमपी का अतिरिक्त प्रभार. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पेटल (Anandiben Patel) को मध्यप्रेदश का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. राष्ट्रपति भवन ने रविवार को जारी बयान में यह जानकारी दी. सरकारी आदेश के अनुसार, आनंदीबेन पटेल मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की अनुपस्थिति में उनका कार्यभार संभालेंगी. राष्ट्रपति की तरफ से यह आदेश जारी किया गया है. बता दें कि लालजी टंडन (Lal Ji Tandon) की तबीयत खराब है और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें
मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन (85) का 11 जून से ही लखनऊ के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. बयान के मुताबिक, ‘मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की अनुपस्थिति में राष्ट्रपति को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को मध्य प्रदेश का अतिरिक्त प्रभार सौंपते हुए प्रसन्नता हो रही है.’
(इनपुट: भाषा से भी)
Source link