अहमदाबादः गुजरात में गुरुवार को कोविड-19 के एक दिन में 1,159 नए मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 60,000 से अधिक हो गई. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि राज्य में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 60,285 हो गए हैं.
विभाग के अनुसार, बुधवार शाम से कोविड-19 के 22 और मरीजों की मौत हो गई जिससे राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 2,418 हो गई. इसमें कहा गया है कि 879 मरीजों को पिछले 24 घंटे में ठीक होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई जिससे राज्य में ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 44,074 हो गई.
वहीं, अहमदाबाद में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 157 नए मरीज मिलने के बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 26,341 हो गई है. शहर में पांच और संक्रमित मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,593 हो गई. इसमें कहा गया है कि राज्य में उपचाराधीन मामलों की संख्या अब 13,793 है. राज्य में अभी तक कुल 7,38,073 लोगों की जांच हुई हैं.
इधर, बिहार में मामले 48 हजार के पार
इधर, बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 2082 नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में अब तक इस रोग से संक्रमित मामले बढ़कर 48,001 हो गये हैं. वहीं, कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 12 और लोगों की मौत हो जाने से इस रोग से अब तक मरने वालों की संख्या 285 पहुंच गई.
यह भी पढ़ें-
भारत में एक नहीं बल्कि दो कोरोना वैक्सीन का क्लिनिकल ट्रायल है जारी- स्वास्थ्य मंत्रालय
सीएम अशोक गहलोत का बड़ा बयान, कहा- राजस्थान में कल रात से हॉर्स ट्रेडिंग का ‘रेट’ बढ़ा
Source link