नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. रविवार को कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 8 लाख 49 हजार 553 हो गई. वहीं इस संक्रमण की वजह से अब तक 22 हजार 674 मरीज अपनी जान गंवा चुके है. हर नए केस की संख्या पिछले दिन से ज्यादा रहती है. पिछले बारह दिनों में यानी 1 जुलाई से 12 जुलाई के बीच पौने तीन लाख से ज्यादा मामले सामने आए है जबकि साढ़े पांच हजार से ज्यादा मरीजों की मौत हुई है.
बीते बारह दिनों में बहुत तेज़ी से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं. 1 से 12 जुलाई के बीच अब तक 2 लाख 82 हजार 713 नए मामले सामने आए हैं. ये अब तक भारत के कुल संक्रमित मरीजों का 33.27 फीसदी है. यानी बारह दिनों में पौने तीन लाख से ज्यादा केस सामने आए है. एक जुलाई को भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 5 लाख 85 हजार 493 थी लेकिन 12 जुलाई आते आते ये आंकड़ा 8 लाख 49 हजार 553 हो गया.
इसी तरह संक्रमण से मारने वालों की बात करें तो बारह दिनों में 5,781 मरीजों की संक्रमण से मौत हुई है. ये भारत में हुई कुल मौतों का 25.49 फीसदी है. एक जुलाई को देश में कोरोना संक्रमण से 17,400 मरीजों की मौत हुई थी लेकिन 12 जुलाई तक ये आंकड़ा 22,674 तक पहुंच गया.
इन आंकड़ों से साफ है की जुलाई के महीने में भारत में न सिर्फ ज्यादा केस सामने आए है बल्कि संक्रमण से मौत भी हुई है. जुलाई के महीने में पहले 2 जुलाई को कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा छह लाख के पार हुआ, फिर 7 जुलाई को सात लाख के पार और 11 जुलाई को आठ लाख के पार हुआ.
भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 8 लाख 49 हजार 553 हो गई है. इसमें 5 लाख 34 हजार 620 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. अब 2 लाख 92 हजार 258 एक्टिव केस हैं यानि जिनका इलाज चल रहा है. संक्रमण से अब तक 22,674 मरीजों की मौत हो चुकी है. भारत में रिकवरी रेट 62.92 फीसदी है.
कर्नाटक में कोरोना का आंकड़ा अगले 15 से 30 दिनों में हो सकता है दो गुना: स्वास्थ्य मंत्री
Source link