बेंगलुरु: कर्नाटक के बेलगावी में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई. राजधानी बेंगलुरु से लगभग 500 किलोमीटर दूर बेलगावी में कोविड19 से एक मरीज की मौत हो जाने के बाद मरीज के घर वालों ने न सिर्फ एक स्थानीय अस्पताल की आईसीयू युनिट में डॉक्टर के साथ मारपीट करने की कोशिश की बल्कि एख एंबुलेंस को भी आगे के हवाले कर दिया.
इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया जिसमें एम्बुलेंस को आग से घिरी हुी दिख रही है और फायरफाइटर्स इसे बुझाने की कोशिश कर रहे हैं. जानकारी के
मुताबिक, मरीज की मौत से परेशान होकर उसके घर वालों ने शहर के BIMS अस्पताल में भी पत्थर फेंके.
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस कमिश्नर त्यागराज सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए.
कर्नाटक में एक दिन में सबसे ज्यादा 4,764 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आए. इसके साथ संक्रमित लोगों की कुल संख्या 75,833 पहुंच गई. वहीं मृतकों का आंकड़ा 1,519 हो गया है. वहीं 1,780 मरीज रिकवरी कर स्वस्थ भी हो गए.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में अब कुल 75,833 COVID-19 पॉजिटिव केस हैं, जिसमें 1,519 मौतें और 27,239 डिस्चार्ज शामिल हैं.
मुख्तार अब्बास नकवी का दावा, कानून बनने के बाद ‘तीन तलाक’ की घटनाओं में आई 82% की कमी
राजस्थान विधानसभा स्पीकर की याचिका पर SC में सुनवाई आज, पायलट खेमे ने भी दायर की कैविएट
Source link