मुंबई: शाहरुख खान के बंगले ‘मन्नत’ की प्लास्टिक कवर से कवर (ढकने) करने की फोटोज सामने आई हैं. यह फोटो ऐसे समय में आई हैं जब महाराष्ट्र में कोरोनो वायरस के मामलों की संख्या 3 लाख के पार हो गई है. अमिताभ बच्चन जैसे कुछ बॉलीवुड के सेलिब्रिटी और उनके परिवार भी कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं.
फोटोग्राफ के सामने आने के बाद लोगों ने अनुमान लगाया है कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह व्यवस्था की गई. लोग यह इसलिए कह रहे हैं क्योंकि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने हाल ही में कहा है कि यह इंफेक्शन हवा से भी फैल सकता है.
हालांकि बताया जा रहा है कि मानसून की बारिश के कारण ऐसा किया गया है. शीट्स में कवर किए गए घर की फोटो माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर उनके प्रशंसकों को मिली तो इस पर लोग तुरंत कमेंट करने लगे. यूजर्स फोटो को लेकर कई तरह के कमेंट कर रहे हैं.
I think they had painted it fresh n by putting plastic they can say have done plastic paint on mannat.. 😅 https://t.co/AxzbvQPVOR
— Crime Master Gogo (@vipul2777) July 20, 2020
गौरतलब है कि शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी और बच्चों आर्यन, सुहाना और अबराम के साथ मल्टी-स्टोरी हाउस ‘मन्नत’ में रह रहे हैं.
यह भी पढ़ें-