लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2308 नए मामले सामने आए हैं. इन मरीजों के साथ प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 55,558 हो गई है. इसके अलावा बीत 24 घंटे में 34 लोगों की मौत भी हुई है. कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 1263 हो गई है.
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को पत्रकारों को बताया, ‘उत्तर प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण से 1263 रोगियों की मौत हो चुकी है. प्रदेश में वर्तमान में संक्रमित रोगियों की संख्या 20,825 है. कोविड-19 के 2308 नये मामले आये हैं.’ प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में अब तक 33,500 रोगी ठीक होकर अपने घर जा चुके है.
UP reported 2,308 new COVID-19 cases, taking active cases to 20,825 active in last 24 hours. Number of discharges & deaths stand at 33,500 & 1,263 respectively. Over 45,650 samples were tested in the state y’day, over 16 lakhs tests done so far: UP Principal Health Secretary https://t.co/v1ufCWdUU9
— ANI UP (@ANINewsUP) July 22, 2020
नियमों का सख्ती से पालन हो : योगी
वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड चिकित्सालयों की व्यवस्था सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने बुधवार को कहा कि निषिद्ध क्षेत्रों में विभिन्न गतिविधियों को प्रतिबंधित रखने के प्रावधानों का सख्ती से पालन सुनिश्चित होना चाहिए.
योगी ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य की 23 करोड़ जनता को प्रभावी चिकित्सा सुविधाएं देने का कार्य कर रही है. कोविड-19 के मद्देनजर प्रदेश में एल-1, एल-2 तथा एल-3 श्रेणी के कोविड अस्पताल स्थापित किए गए हैं, जिनके माध्यम से कोरोना संक्रमित लोगों के उपचार की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है. बतादें कि सीएम योगी अपने सरकारी आवास पर उच्च स्तरीय बैठक में ‘अनलॉक’ व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे.
ये भी पढ़ें: