
प्रतीकात्मक तस्वीर
Coronavirus in India: देश में कोविड-19 के एक दिन में 52,972 मामले सामने आने के बाद सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 18 लाख के पार पहुंच गए जबकि स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या भी 11.86 लाख से ऊपर हो गई है.
इससे महज एक दिन पहले ही देश में संक्रमण के मामलों ने 17 लाख का आंकड़ा पार किया था. बिहार, झारखंड, आंध्रप्रदेश जैसे राज्यों में संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. हालांकि राजधानी दिल्ली में सुधार के संकेत लगातार देखने को मिल रहे हैं. वहीं महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 8,968 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,50,196 हो गई है.
Coronavirus in India Latest Updates in Hindi:
झारखंड में पिछले चौबीस घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण से तीन लोगों की मौत होने के बाद मृतकों की कुल संख्या 125 तक पहुंच गई है. इसके अलावा संक्रमण के 618 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 13,500 तक पहुंच गई.
बिहार में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से 14 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 336 हो गई. राज्य में अब तक कुल 59,567 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान नालंदा एवं पटना में चार-चार, मुंगेर में दो तथा गया, लखीसराय, समस्तीपुर एवं वैशाली जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या बढकर 336 हो गई.
Source link