
प्रतीकात्मक तस्वीर
Coronavirus in India: देश में कोरोना का कहर जारी है. गुरुवार को संक्रमितों का ंआंकड़ा 20 लाख के पार पहुंच गया. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना से रिकवर कर चुके मरीजों की संख्या 13,28,336 हो गई है और इसी के साथ स्वस्थ होने की दर सुधर कर 67.62 प्रतिशत हो गयी है. वहीं देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमितों की संख्या 1.40 लाख के पार हो गई है. दिल्ली में बीते 24 घंटों में करीब 1,300 COVID-19 के मामले आए हैं. जबकि बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड जैसे राज्यों में भी संक्रमण लगातार बढ़ती ही जा रही है. उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 4658 नए मामले सामने आए हैं जबकि 61 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या गुरुवार को 1918 हो गई.
Coronavirus in India Latest Updates in Hindi:
हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को 20 लोगों की जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई जिसके बाद राज्य के संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,937 हो गई. अधिकारियों ने कहा कि कोविड-19 से अब तक 13 मरीजों की मौत हो चुकी है.
मध्यप्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 830 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 36,564 हो गयी. राज्य में पिछले 24 घंटों में संक्रमण से 17 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 946 हो गयी है.
Source link