
Viral Video: नदी में मछलियों को खाना खिला रहा था शख्स, अचानक नीचे से आ गया सांप और फिर…
कई लोग मछली को खिलाने के लिए सीधे तौर पर अपने हाथों को नकली पानी में नहीं डालेंगे, इस आदमी ने ऐसा ही किया – और लगभग अपनी गलती के लिए भुगतान भी किया. एक शख्स ने मछलियों को खाना खिलाने (Man Feeding Fish) के लिए पानी में हाथ डाला. उसके हाथ के पास ही एक सांप (Snake in Water) तैर रहा था, जिसको देखकर उसने दौड़ लगा दी. रेडिट (Reddit) पर यह वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, तीन दिन पहले इस वीडियो को फीवरथीम नाम के यूजर ने शेयर किया था.
यह भी पढ़ें
16 सेकंड के वीडियो में देखा जा सकत है कि एक शख्स मछलियों को खाना खिलाने के लिए पानी के अंदर हाथ डाल देता है. जैसे ही मछलियों को खाना दिखता है तो वो उसके हाथ के पास आ जाती हैं और उसके हाथों से खाना खाने लगती है. तभी एक सांप भी उसके हाथ के पास आ जाता है. पहले शख्स का ध्यान सांप पर नहीं जाता. जैसे ही वो सांप को अपने हाथ के करीब देखते हैं तो वो सबकुछ छोड़कर पानी से भाग निकलता है.
वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘रेटल स्नेक भी तैर सकते हैं.’
देखें Viral Video:
तीन दिन पहले शेयर हुए इस वीडियो के अब तक 45 हजार से ज्यादा अपवोट्स हो चुके हैं. कई लोगों को यह वीडियो काफी शॉकिंग लगा. सैकड़ों लोगों ने इस पर अपने रिएक्शन्स दिए हैं.
एक यूजर ने लिखा, ‘पहले मुझे लगा वो सांप को खाना खिला रहा है. लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं था.’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘यह रेटल स्नेक नहीं, बल्कि वॉटर स्नेक है.’
Source link